इंसानों के पास दिल है, मशीनों के पास सिर्फ चिप: जैक मा
चीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के फाउंडर जैक मा ने कहा है कि मशीनें इंसानों से कभी जीत नहीं सकतीं क्योंकि इंसानों के पास दिल है जबकि मशीनों के पास सिर्फ चिप है। उन्होंने कहा, "कंप्यूटर याद रखते हैं, तेज़ी से गणना करते हैं, परेशान नहीं होते, हमेशा काम करते हैं लेकिन सिर्फ कुछ चीज़ें इंसानों से बेहतर कर सकते हैं।"