इंसानों के लिए खतरा है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: अलीबाबा के फाउंडर
विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को लेकर अलीबाबा के फाउंडर जैक मा ने कहा है, "एआई और बिग डेटा जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी इंसानों के लिए खतरा हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि एआई के कारण कई लोग बेरोज़गार होंगे क्योंकि उनका काम मशीनें करेंगी। बतौर जैक मा, टेक्नोलॉजी को लोगों को असमर्थ नहीं, समर्थ बनाना चाहिए।