इटली: यूज़र्स का डेटा बेचने को लेकर फेसबुक पर लगा ₹80 करोड़ जुर्माना
इटली के नियामक ने यूज़र्स को भ्रमित करने और बिना सहमति के डेटा बेचने के आरोप में फेसबुक पर ₹80 करोड़ का जुर्माना लगाया है। बतौर नियामक, फेसबुक ने शेयर किया जाने वाला डेटा सीमित करने पर यूज़र्स को सेवाएं प्रभावित होने का मेसेज दिखाया। नियामक ने फेसबुक को ऐप और वेबसाइट पर माफी मांगने का निर्देश भी दिया।