इराक में दोहरा कार बम विस्फोट, 33 मरे और 63 घायल

इराक के समावा शहर में रविवार को दो कार बम विस्फोटों में कम से कम 33 लोगों के मरने और अन्य 63 लोगों के घायल होने की खबर है। बतौर मीडिया रिपोर्ट्स, ये हमले दोपहर में हुए और इन भीषण विस्फोटों से आसपास की कारें व इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट(आई.एस.) ने हमलों की ज़िम्मेदारी ली है।

Load More