इसरो ने किया पीएसएलवी-सी31 का सफल प्रक्षेपण

इसरो ने बुधवार को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी31 का प्रक्षेपण किया, जिसके ज़रिए पांचवें दिशासूचक उपग्रह आईआरएनएसएस-1ई को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया गया। इसके साथ ही भारत जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) क्षमता हासिल करने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ गया है। यह पीएसएलवी की 33वीं उड़ान थी।

Load More