इसे पीछे छोड़ना है मुश्किल: बिल गेट्स ने शेयर किया 'वर्ल्ड्स 10 इयर चैलेंज'

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और विश्व के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति बिल गेट्स ने शनिवार को 'वर्ल्ड्स 10 इयर चैलेंज' शेयर किया जिसमें जीवन प्रत्याशा, युवा साक्षरता, शिशु मृत्यु दर और गरीबी उन्मूलन में मनुष्य की प्रगति के आंकड़े हैं। गेट्स द्वारा शेयर किया गया यह ग्राफिक एक थिंक टैंक के सीनियर फेलो जोहन नॉरबर्ग ने बनाया है।

Load More