इज़रायल में स्टार्टअप के फेल होने पर ऋण वापसी ज़रूरी नहीं

बतौर रिपोर्टस, इज़रायल में स्टार्टअप के विफल होने पर ऋण वापस करने की ज़रूरत नहीं होती, लेकिन सफल होने पर उन्हें वार्षिक 3% रॉयल्टी देनी होती है। इज़रायल की जेवीपी साइबर लैब्स के योव जरूया ने कहा कि वहां विफल हुई कंपनियों के उद्यमियों को उन लोगों के तौर पर देखा जाता है, जिन्होंने अपने अनुभव से लाभ लिया है।

Load More