नीता अंबानी ने ईशा की प्री-वेडिंग में 'माही वे' गाने पर बेटों के साथ किया डांस

नीता अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी और उनके मंगेतर आनंद पीरामल के लिए शनिवार को उदयपुर में हुए प्री-वेडिंग जश्न समारोह में 'कल हो ना हो' फिल्म के 'माही वे' गाने पर अपने बेटों के साथ डांस किया। दो दिन चलने वाले इस प्री-वेडिंग जश्न का आयोजन उदयपुर के 'द ओबेरॉय उदयविलास' में किया गया है।

Load More