उत्तर कोरिया ने खुद को 'आदर्श देश' और 'मानव प्रेम का बाग' बताया

उत्तर कोरिया ने मानवाधिकार उल्लंघन के अमेरिका के आरोपों को खारिज करते हुए खुद को 'आदर्श देश' और 'मानव प्रेम का बाग' बताया है। एक उत्तर कोरियाई मानवाधिकार संघ ने अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के सवालों के जवाब में यह बात कही। संघ ने कहा कि मानवाधिकार पर अमेरिकी दबाव भी उत्तर कोरिया के खिलाफ 'राजनीतिक आतंकवाद' के समान है।

Load More