उबर ने ड्राइविंग के दौरान मोशन सिकनेस को लेकर पेटेंट कराया सिस्टम

उबर ने यात्रियों को मोशन सिकनेस (चलते वाहन में चक्कर आने जैसे लक्षण) से बचाने के लिए सेंसर सिस्टम पेटेंट कराया है। बतौर रिपोर्ट्स, उबर ने अपनी सेल्फ-ड्राइविंग कारों को ध्यान में रखकर ऐसा किया है ताकि लोग इसमें यात्रा करते हुए भी अपने काम कर सकें। उबर, यात्रियों का ध्यान भटकाने के लिए वाइब्रेटिंग सीट, लाइट्स आदि इस्तेमाल करेगी।

Load More