उस शख्स ने सेक्शुअल फेवर मांगा था जो रणवीर से भी मांग चुका था: करण
टीवी सीरियल 'रंग बदलती ओढ़नी' और 'एक हज़ारों में मेरी बहना है' के अभिनेता करण टेकर ने कहा है कि करियर के शुरुआती दिनों में उनसे उसी आदमी ने सेक्शुअल फेवर मांगा था, जिसका नाम रणवीर सिंह ने लिया था। उन्होंने कहा, "रणवीर का इंटरव्यू देखा तो पता चला...मज़ेदार बात है कि वह शख्स अभी भी इंडस्ट्री का हिस्सा है।"