ऋतिक रोशन ने टाइगर श्रॉफ को बताया इंडस्ट्री का बेस्ट ऐक्शन हीरो
ऋतिक रोशन ने 'बागी 2' को लेकर टाइगर श्रॉफ को ट्वीट किया है, "टाइगर, तुमने कर दिखाया। अब मैं इंडस्ट्री के बेस्ट ऐक्शन हीरो के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं। शाबाश! ऊंचा उड़ना जारी रखो।" वहीं, टाइगर ने लिखा, "मैं इंडस्ट्री के बेस्ट हीरो के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं। समय निकाल कर फिल्म देखिएगा सर।"