ऋषि के 'बंदर के हाथ में खिलौना' वाले बयान से दुखी नहीं अनुराग बसु

निर्देशक अनुराग बसु ने कहा है कि अभिनेता ऋषि कपूर के 'बंदर के हाथ में खिलौना' वाले बयान से वह दुखी नहीं हैं। उन्होंने कहा, "फिल्म (जग्गा जासूस) देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर बहुत प्यारी बात लिखी थी...मुझे बहुत खुशी मिली।" अनुराग ने कहा कि उन्हें सकारात्मक के साथ-साथ नकारात्मक प्रतिक्रियाओं के लिए भी तैयार रहना होगा।

Load More