एंड्रॉयड को-फाउंडर के पहले स्मार्टफोन की डिलीवरी में हुई देरी
एंड्रॉयड को-फाउंडर एंडी रुबिन का स्मार्टफोन स्टार्टअप 'Essential' मई में पेश किए गए अपने पहले स्मार्टफोन की डिलीवरी की 30 दिनों की समयसीमा पार कर चुका है। स्टार्टअप ने नई डेडलाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। गौरतलब है, ₹45000 की कीमत और 5.7-इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 360-डिग्री कैमरे जैसी मॉड्यूलर एक्सेसरीज़ लगाई जा सकती हैं।