एआई संचालित हैंड्स-फ्री कैमरा गूगल Clips की बिक्री शुरू, कीमत $249

गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से संचालित होने वाले हैंड्स-फ्री कैमरा Clips की बिक्री शुरू कर दी है। दरअसल, इससे फोटो/वीडियो लेने के लिए किसी शख्स की ज़रूरत नहीं होगी और इसे कहीं भी लगाकर छोड़ा जा सकता है। 16 जीबी स्टोरेज और 12 मेगापिक्सल सेंसर वाला यह कैमरा गूगल की साइट पर 'ऑउट ऑफ स्टॉक' हो गया है।

Load More