एक और महिला के गर्भ में है जीन-एडिटेड शिशु, चीनी अधिकारियों ने की पुष्टि
चीनी अधिकारियों ने बताया है कि जीन-एडिटिंग से पैदा हुए दुनिया के पहले जुड़वा बच्चों के अलावा एक और महिला के गर्भ में जीन-एडिटेड शिशु है। चीनी सरकारी एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, गर्भवती महिला और जुड़वा बच्चे डॉक्टरों की निगरानी में रखे जाएंगे। वहीं, खबर है कि जीन-एडिटिंग से जुड़े वैज्ञानिक ही जैनकुई को पुलिस जांच का सामना करना पड़ेगा।