एक दल बेटा, दूसरा पैसा व तीसरा परिवार बचाने में लगा: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि एक दल अपने बेटे को स्थापित करने के लिए 15 साल से कोशिश कर रहा है और दूसरा दल पैसे बचाने में लगा है जबकि तीसरा दल परिवार बचाने में लगा है। उन्होंने कहा कि ढाई साल में मिले ₹2.5 लाख करोड़ का सही उपयोग होता तो प्रदेश का विकास होता।