एक फोटोशूट के लिए अपनी पत्नी का अंडरवियर मांगकर पहना था: जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ ने कहा है कि एक बार उन्होंने एक मैगज़ीन फोटोशूट के लिए अपनी पत्नी आयशा (उस समय गर्लफ्रेंड) का अंडरवियर मांगकर पहना था। उन्होंने कहा, "मैं उस समय तीन बत्ती पर रहने वाला गरीब आदमी था...ऐसे में मेरे पास पहनने के लिए स्विमिंग ट्रंक्स नहीं थे...आयशा ने मुझे अपनी टू-पीस बिकिनी का पार्ट दिया, जो मेरे फिट आया।"