एक बार फिर चीन के सबसे अमीर शख्स बने अलीबाबा फाउंडर जैक मा: हुरुन

हुरुन चाइना रिच लिस्ट 2018 में अलीबाबा के फाउंडर जैक मा एवरग्रांड के चेयरमैन शू जियायिन को पछाड़कर एक बार फिर चीन के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। जैक मा और उनके परिवार की कुल संपत्ति करीब $39 अरब है। वहीं, लिस्ट में जियायिन ($36 अरब) दूसरे और टेंसेंट के संस्थापक मा हुआतेंग ($35 अरब) तीसरे पायदान पर हैं।

Load More