एक्शन-ग्लैमर का कॉम्बो 'ट्रिपल एक्स- रिटर्न ऑफ ज़ैंडर केज': आज तक
शनिवार को रिलीज़ हुई हॉलीवुड अभिनेता विन डीज़ल और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'ट्रिपल एक्स- द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज', आज तक के अनुसार, एक्शन और ग्लैमर का कॉम्बो है। जनसत्ता के मुताबिक, फिल्म में दीपिका ज़बर्दस्त एक्शन करते हुए दिखती हैं लेकिन इसमें डायलॉग से ज़्यादा स्टंट हैं। फिल्म को आज तक और जनसत्ता से 2.5/5 स्टार मिले हैं।