एक्सेल शीट की आखिरी रो तक पहुंचने में व्यक्ति को लगा 9 घंटे का समय

एक अमेरिकी व्यक्ति हंटर हॉब्स ने दावा किया है कि उसे माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल स्प्रेडशीट की आखिरी रो (पंक्ति) तक पहुंचने में 9 घंटे 36 मिनट का समय लगा। हॉब्स ने 'रो नंबर' 10,48,576 आने तक 'डाउन ऐरो की' दबाए रखी। माइक्रोसॉफ्ट के सपोर्ट पेज के अनुसार, एक्सेल स्प्रेडशीट में अधिकतम 10,48,576 रो और 16,384 कॉलम होते हैं।

Load More