एड्स से लड़ाई से ज़्यादा खर्च डब्ल्यूएचओ ने यात्रा पर किया: रिपोर्ट
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 2016 के दौरान यात्रा पर करीब ₹1,294 करोड़ खर्च किए, जो एड्स, हेपेटाइटिस, मलेरिया और टीबी जैसी बीमारियों से लड़ने के बजट से ज़्यादा था। 2016 में डब्ल्यूएचओ ने एड्स-हेपेटाइटिस (₹460 करोड़), मलेरिया (₹395 करोड़) और टीबी
(₹380 करोड़) से लड़ने के लिए ₹1,235 करोड़ खर्च किए।