एनपीपीए की जगह नीति आयोग तय करेगा किन दवाओं के दाम घटेंगे

सरकार ने दवाओं के मूल्य नियंत्रण की सिफारिश के लिए नीति आयोग समिति गठित की है जो नीति आयोग परिसर से ही काम करेगी। दरअसल, स्वायत्तता प्राप्त दवा मूल्य नियामक एनपीपीए फैसले लेता था कि किन दवाओं व इलाज में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के दाम घटाने हैं। अब समिति एनपीपीए को सिफारिशें देगी जो उनके मूल्य पर फैसला लेगा।

Load More