एप्पल के एआर हेडसेट पर काम कर रहे अधिकारी ने छोड़ी कंपनी: रिपोर्ट

बतौर ब्लूमबर्ग, एप्पल के 'गोपनीय' ऑग्मेंटेड रिऐलिटी (एआर) हेडसेट पर काम कर रहे अधिकारी अवी बार-ज़ीव ने कंपनी छोड़ दी है। एप्पल ने 2016 में एआर टीम में सीनियर मैनेजर के तौर पर उनकी नियुक्ति की थी। रिपोर्ट्स हैं कि एप्पल 2020 तक यह डिवाइस लॉन्च कर सकती है जिसमें खुद की चिप, ऐप स्टोर और ऑपरेटिंग सिस्टम आदि होंगे।

Load More