एप्पल के को-फाउंडर वोज़निएक एक प्यारे भालू हैं: एलन मस्क

एप्पल के को-फाउंडर स्टीव वोज़निएक के एक बयान पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है, "वह (वोज़निएक) एक प्यारे भालू हैं।" इससे पहले वोज़निएक ने कहा था कि उन्हें अब टेस्ला या मस्क की किसी बात पर भरोसा नहीं है। दरअसल, टेस्ला कारों में कुछ टेक्नोलॉजी के आने में हो रही देरी पर उन्होंने यह बयान दिया था।

Load More