एप्पल ने माना, स्मार्ट वॉच की सेल्युलर कनेक्टिविटी में है दिक्कत

एप्पल ने हाल में लॉन्च की गई 'स्मार्ट वॉच सीरीज़ 3' की डिलीवरी से पहले माना है कि इसके सेल्युलर कनेक्टिविटी फीचर में दिक्कतें आ रही हैं। बतौर एप्पल, बिना कनेक्टिविटी वाले किसी अनजान वाईफाई नेटवर्क से जुड़ने पर कई बार इसकी सेल्युलर कनेक्टिविटी प्रभावित हो रही है। एप्पल ने इसकी जांच कर सॉफ्टवेयर अपडेट देने की बात कही है।

Load More