एप्पल ने सेल्फ-ड्राइविंग कार पर काम कर रहे 200 कर्मचारियों को निकाला
एप्पल के प्रवक्ता ने कंपनी के गोपनीय सेल्फ-ड्राइविंग कार प्रोजेक्ट 'टाइटन' पर काम कर रहे 200 कर्मचारियों को निकाले जाने की पुष्टि की है। इसके अलावा, प्रोजेक्ट के कुछ कर्मचारियों को दूसरे डिविज़न में ट्रांसफर किया गया है। बतौर रिपोर्ट्स, एप्पल ने अगस्त 2018 में प्रोजेक्ट 'टाइटन' का नेतृत्व करने के लिए पूर्व टेस्ला अधिकारी की नियुक्ति की थी।