एमआईटी वैज्ञानिक ने की 2100 तक छठे मास एक्सटिंक्शन की भविष्यवाणी

एमआईटी के वैज्ञानिक डेनियल रोथमैन ने बताया है कि मानवीय गतिविधियों के कारण दुनिया के महासागरों में पर्याप्त मात्रा में कार्बन एकत्रित हो जाने की वजह से साल 2100 तक छठा मास एक्सटिंक्शन (बड़े पैमाने पर जीव-जंतुओं का विलुप्त होना) हो सकता है। रोथमैन ने बीते 54 करोड़ वर्ष में पृथ्वी पर हुए पांच मास एक्सटिंक्शन का अध्ययन किया है।

Load More