एम.जे. अकबर ने एक बार मेरी ब्रा स्ट्रैप खींची थी व स्तन को घूर रहे थे: पत्रकार
'द एशियन एज' की रेज़ीडेंट एडिटर सुपर्णा शर्मा ने पत्रकार रह चुके विदेश राज्यमंत्री एम.जे. अकबर पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कहा है, "एक बार उन्होंने मेरी ब्रा स्ट्रैप खींची थी...और मैं उन पर ज़ोर से चिल्लाई थी।" एक अन्य घटना का ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया कि अकबर उनके स्तनों की ओर घूर रहे थे।