एमपी के आदिवासियों ने दिया कश्मीर के पत्थरबाज़ों से लड़ने का ऑफर
मध्य प्रदेश में आदिवासियों के एक समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर कश्मीर के पत्थरबाज़ों से अपने पारंपरिक हथियार गोफन (गुलेल) के ज़रिए लड़ने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि वह गोफन के ज़रिए जम्मू-कश्मीर में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने सेना में गोफन बटालियन बनाने का सुझाव भी दिया।