एमपी में 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी एनसीपी, जारी किया घोषणपत्र
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 में से 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। एनसीपी ने राज्य के लिए घोषणापत्र भी जारी किया और किसानों के लिए मुफ्त बिजली व कर्ज़माफी का वादा किया है। वहीं, एनसीपी ने पेट्रोल व डीज़ल को जीएसटी के दायरे में लाने का वादा भी किया है।