'एमेज़ॉन गो' के बारे में गलत लेख छापने पर जेफ बेज़ोस ने किया ट्वीट
एमेज़ॉन के संस्थापक जेफ बेज़ोस ने कंपनी के आने वाले 'एमेज़ॉन गो' स्टोर के बारे में गलत आर्टिकल छापने पर ट्वीट किया है कि आर्टिकल के पीछे जो भी अज्ञात सोर्स है, उसने इसे मनगढ़ंत आधार पर लिखा है। दरअसल, द न्यूयॉर्क पोस्ट के आर्टिकल का दावा है कि इस 'एमेज़ॉन गो' स्टोर में सिर्फ 3 व्यक्ति काम करेंगे।