एमेज़ॉन के फेस आईडी टूल ने अमेरिकी सांसदों को बताया पुलिस संदिग्ध
अमेरिकन सिविल लिबर्टीज़ यूनियन (एसीएलयू) द्वारा किए गए परीक्षण में पता चला है कि एमेज़ॉन द्वारा वेब डेवलपर्स को बेचे गए उसके 'Rekognition' फेस आईडी टूल ने गलती से अमेरिकी सांसदों की पहचान पुलिस संदिग्धों के रूप में की। एसीएलयू ने मई में बताया था कि ऑरलैंडो पुलिस समेत कई कानूनी एजेंसियां एमेज़ॉन के इस टूल का इस्तेमाल करती हैं।