एमेज़ॉन सीईओ के स्टार्टअप ने अपना रॉकेट कैप्सूल पहली बार किया टेस्ट
एमेज़ॉन के सीईओ जेफ बेज़ोस के एरोस्पेस स्टार्टअप 'ब्लू ओरिजिन' ने रॉकेट कैप्सूल का पहली बार परीक्षण किया है। यह रॉकेट डमी (पुतले) के साथ पृथ्वी की कक्षा में पहुंचकर वापस सुरक्षित लौट आया। इससे पहले बेज़ोस ने कहा था कि ब्लू ओरिजिन अगले 18 महीनों में लोगों को पृथ्वी की कक्षा में ले जाना शुरू कर देगा।