एरिक्सन और एयरटेल ने 5जी टेक्नोलॉजी के लिए मिलाया हाथ
स्वीडन की टेलीकॉम कंपनी एरिक्सन ने शुक्रवार को बताया कि उसने 5जी टेक्नोलॉजी के लिए भारती एयरटेल के साथ हाथ मिलाया है लेकिन उसने इस सौदे की वित्तीय जानकारी देने से इनकार कर दिया। इस साझेदारी के तहत एरिक्सन भारत में एयरटेल का 5जी नेटवर्क बिछाने की रणनीति बनाएगी। दरअसल, एरिक्सन ही एयरटेल की 4जी सर्विस का प्रबंधन करती है।