एशियन एयरगन चैंपियनशिप में मनु-सौरभ की जोड़ी ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, जीता स्वर्ण

भारतीय निशानेबाज़ मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने बुधवार को क्वॉलिफिकेशन विश्व रिकॉर्ड तोड़कर एशियन एयरगन चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया। क्वॉलिफिकेशन में मनु-सौरभ ने कुल 784 अंक हासिल किए और रूसी जोड़ी वितालिना बातसरासकिना और आर्तम चेर्नोसोव द्वारा यूरोपियन चैंपियनशिप में 5 दिन पहले बनाया रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Load More