एशियाई बाज़ारों में तेज़ गिरावट, सेंसेक्स 410 अंक नीचे

वैश्विक वृद्धि दर और क्रूड में तेज़ बिकवाली से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 410 अंक लुढ़ककर 52 सप्ताह के निम्नतम स्तर 24070 पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 140 अंक टूटकर 7298.70 पर है, जो जून 2014 के बाद निम्नतम स्तर है। जापान का निक्केई 500 और हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसैंग 700 अंक लुढ़का है।

Load More