एशियाड की 100 मी. रेस में 0.02 सेकेंड से स्वर्ण चूकीं दुती चंद, जीता रजत

इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स में भारतीय धावक दुती चंद रविवार को महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में 0.02 सेकेंड से स्वर्ण पदक जीतने से रह गईं। 22 वर्षीय दुती ने 11.32 सेकेंड का समय लेकर स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया जबकि स्वर्ण पदक जीतने वाली बहरीन की धावक ने 11.30 सेकेंड में यह दौड़ पूरी की।

Load More