ऐक्टर बनना, शानदार हमसफर ढूंढना हैं मेरी ज़िंदगी के सबसे महान काम: रणवीर
अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को लेकर कहा है, "मुझे लगता है मैंने अपनी ज़िंदगी में दो सबसे महान काम किए हैं, पहला- ऐक्टर बनना और दूसरा- अपने लिए सबसे शानदार जीवनसाथी ढूंढना।" रणवीर ने आगे कहा, "हम दोनों एक-दूसरे के गहरे प्यार में हैं लेकिन इन सबसे ऊपर हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं...एक-दूसरे के सपोर्ट सिस्टम हैं।"