ऐप से यूज़र्स आसपास के कुत्तों से करा सकेंगे अपने डॉग की दोस्ती
अमेरिकी सॉफ्टवेयर डेवलपर शांतिनी व्यास ने 'पॉज़ी' (Pawsy) ऐप बनाया है जिससे यूज़र्स अपने पालतू डॉग की दोस्ती आसपास के कुत्तों से करा सकेंगे। यूज़र्स इस ऐप पर कुछ सवालों के जवाब देकर अपने कुत्ते की पर्सनैलिटी, साइज़ और स्टाइल से मिलता-जुलता कुत्ता ढूंढ सकते हैं। वहीं, इस प्लैटफॉर्म पर ऐड फ्रेंड्स, मेसेज फ्रेंड्स जैसे फीचर भी मौजूद हैं।