ऐप से हवा में 3डी इमेज बना सकेंगे यूज़र, देख सकेंगे अन्य यूज़र्स भी

कुवैती डेवलपर उमर खलील ने ऑग्मेंटेड रिऐलिटी (एआर) ऐप 'आर्टोपिया' बनाया है जिससे यूज़र्स हवा में 3डी तस्वीरें बना सकेंगे। यह ऐप इन तस्वीरों को लोकेशन, बनाने वाले के नाम और तारीख के साथ 'आर्टोपिया' सर्विस पर सेव कर लेगा जिसे अन्य यूज़र्स भी एआर लेंस के ज़रिए देख सकेंगे। इसमें 'आपत्तिजनक' तस्वीरों के लिए 'रिपोर्ट' बटन भी होगा।

Load More