ऑरकुट के फाउंडर ने भारत में लॉन्च किया सोशल नेटवर्क ऐप 'हेलो'
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक की डेटा लीक मामले में हो रही आलोचनाओं के बीच ऑरकुट के फाउंडर ऑरकुट बुयुकोक्टेन ने भारत में अपना सोशल नेटवर्क ऐप 'हेलो' लॉन्च किया है। बुयुकोक्टेन के मुताबिक, यह सोशल नेटवर्क लाइक्स नहीं बल्कि प्यार पर केंद्रित है। कई महीनों से टेस्ट किया जा रहा 'हेलो' अब आईओएस और एंड्रॉयड प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध है।