ऑरकुट फाउंडर के 'हेलो' ऐप ने फेक न्यूज़ रोकने के लिए जारी किया फीचर
ऑरकुट के फाउंडर ऑरकुट बुयुकोक्टेन द्वारा लॉन्च सोशल नेटवर्क ऐप 'हेलो' ने अपने प्लैटफॉर्म पर फेक न्यूज़ रोकने के लिए 'कर्मा' फीचर लॉन्च किया है। बुयुकोक्टेन के मुताबिक, यह फीचर ऐल्गोरिदम के ज़रिए बातचीत ट्रैक कर सभी यूज़र्स की 'छवि' निर्धारित करेगा। वहीं, हर यूज़र (ब्रैंड, ऐडवर्टाइज़र या शख्स) को 'छवि' बनाने के लिए 'हेलो' पर नियमित पोस्ट करना होगा।