'ओके जानू' के गाने 'द हम्मा सॉन्ग' का मेकिंग वीडियो जारी हुआ
श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर अभिनीत फिल्म 'ओके जानू' के गाने 'द हम्मा सॉन्ग' का मेकिंग वीडियो जारी हुआ है। फिल्म 'बॉम्बे' (1995) के गाने 'हम्मा हम्मा' के रिक्रिएटेड वर्ज़न 'द हम्मा सॉन्ग' के बारे में श्रद्धा और आदित्य कह रहे हैं कि उन्हें इसके दोनों वर्ज़न पसंद हैं। बतौर श्रद्धा दोनों गानों में कई अंतर और समानताएं हैं।