ओला ने पूरा किया फूडपांडा इंडिया का अधिग्रहण, ₹202 करोड़ में सौदा
ऐप के ज़रिए टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला ने फूडपांडा इंडिया (डिलीवरी हीरो ग्रुप, जर्मनी) के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। ₹202 करोड़ में हुए इस सौदे के तहत डिलीवरी हीरो ग्रुप को ओला में 1% हिस्सेदारी मिली है। गौरतलब है कि ओला ने मार्च 2016 में ऑनलाइन फूड डिलीवरी 'ओला कैफे' को बंद कर दिया था।