ओला सीईओ व को-फाउंडर भावीश बन सकते हैं ग्रुप सीईओ: रिपोर्ट्स
बतौर रिपोर्ट्स, ऐप के ज़रिए टैक्सी सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओला के सह-संस्थापक व सीईओ भावीश अग्रवाल को ग्रुप सीईओ बनाया जा सकता है। वहीं, खबरें हैं कि ओला के सह-संस्थापक अंकित भाटी कंपनी के सीईओ बन सकते हैं। ओला ने मई 2018 में फूडपांडा इंडिया, भारतीय कैब कारोबार और अंतर्राष्ट्रीय सहायक कंपनियों को मिलाकर ग्रुप कंपनी बनाई थी।