ओसामा के कंप्यूटर से पॉर्न, कार्टून व डॉक्यूमेंट्री मिलीं: सीआईए
अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए द्वारा जारी फाइल्स में बताया गया है कि ओसामा बिन लादेन के कंप्यूटर से दस हज़ार से ज़्यादा वीडियो फाइल्स मिली हैं। इन फाइल्स में पॉर्न, कार्टून और डॉक्यूमेंट्री फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों के अलावा, लादेन के पास से दार्शनिक नॉम चोम्स्की और अमेरिकी पत्रकार बॉब वुडवार्ड की लिखी किताबें भी मिली हैं।