कंगना का खेल क्रूर है, वह आपको फिल्म से निकलवा देती है: 'सिमरन' के लेखक
फिल्म 'सिमरन' के लेखक अपूर्व असरानी ने एक ट्वीट में कहा है, "कंगना रनौत का खेल क्रूर है। वह पहले अपने आप को पीड़ित दिखाती है और आपका विश्वास जीतती है...फिर जब आप फिल्म के साथ तैयार होते हैं...वह आपको बाहर निकलवा देती है।" उन्होंने लिखा, "वह आपका चरित्रहनन करने के लिए प्रेस और ट्रोल्स का इस्तेमाल करती है।"