कंपनी ने बनाई घड़ी, 155 साल पुरानी व्हिस्की की एक बूंद होगी मौजूद
स्विस घड़ी निर्माता कंपनी लुई मॉयनट ने 'Whiskey Watch' बनाई है। बतौर कंपनी, घड़ी के ग्लास चैंबर में दुनिया की सबसे पुरानी व्हिस्की 'Old Vatted Glenlivet 1862' की एक बूंद डाली गई है। इसके गोल्ड वर्ज़न की कीमत लगभग ₹30 लाख जबकि स्टील वर्ज़न की कीमत लगभग ₹11 लाख होगी। इस व्हिस्की की एक बोतल की कीमत ₹5 लाख है।