कंपनी ने बनाया मैकिनटॉश थीम आधारित iPhone 7 Plus, कीमत ₹1.2 लाख
कस्टम पेंटिंग कंपनी कलरवेयर ने 1980 के दशक के मैकिनटॉश कंप्यूटर की स्टाइल में 'iPhone 7 Plus' को पेंट कर एक नया वर्ज़न 'iPhone 7 Plus Retro' बनाया है। फोन को बेज कलर से पेंट किया गया है और एप्पल का 'लोगो' भी कलरफुल धारियों वाला बनाया गया है। 256 जीबी स्टोरेज वाले इस डिवाइस की कीमत ₹1.2 लाख है।